शुक्रवार, 20 नवंबर 2009

नींद में...............

नींद में...............


एक दिन देखा,देखता रहा.....
एक दिन मिला,मिलता रहा .....

एक दिन सोचा,सोचता रहा.....

एक दिन पूछा,पूछता रहा.....
एक दिन कहा,कहता रहा.....

दिन पै दिन.....
,....... निकलते गये,
फिर!....
फिर अंत में वो मुड़ी
और......
और उसने कहा....

....................."सुबह हो गई"........................


तब नींद से जागा.....


और खूब हँसा
खूब हँसा.......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें