बुधवार, 4 नवंबर 2009

विश्वासघात

विश्वासघात
विश्वास के रेशमी धागे को तोड़ दिया था,
जब किया था "विश्वासघात"
लहूलुहान था विश्वास उनका,
जब किया था "विश्वासघात"
ना चाहते हुए,अनजाने ही सही.....,
जब किया था "विश्वासघात"
अपने-उनके रिश्ते के बीच चढा दी थी दिवार,
जब किया था "विश्वासघात"
फिर भी....,फिर भी ना थे
वो.........
खफा, ना नाराज,
जब किया था "विश्वासघात"
पर! पर!......
मै,
मेरी आत्मा थी नतमस्तक.......
क्योकि....
किया था मैने.....
"विश्वासघात"

1 टिप्पणी: